भिलाई में 7 मार्च से 10 मार्च तक हुआ “भिलाई मड़ई” का आयोजन, धान की कलाकारी से दिया चन्द्र प्रकाश ने बेटी बचाओ का संदेश

भिलाई। भिलाई में 7 मार्च से 10 मार्च तक “भिलाई मड़ई” का आयोजन कराया गया। जहां पर कला और संस्कृति देखने को मिली। मड़ई में लोकनृत्य, ट्राइबल फैशन शो, वर्कशॉप, विभिन्न हस्तकला का भी स्टाल , रॉक बैंड प्रतियोगिता रखी गई थी। जिसमें “द रागा बैंड” के साथ धान कलाकार चंद्रप्रकाश साहू ने अपनी धान कलाकारी से बेटी बचाओ का संदेश देते हुए लोगों को अपनी प्रस्तुति दिए। रागा बैंड ग्रुप में चित्रांशु सिन्हा,प्रियांशी तिवारी,अंकित निर्मलकर ,हर्ष , आर्यन , जॉन, अंश मड़ई में अपनी बैंड के साथ प्रस्तुति दिए। फाउंडर होमन देशमुख, यशवंत साहू शामिल हुए।