होली से पहले बिजली की सौगात:वार्ड वासियों की मांग पर विद्युत पोल विस्तारीकरण कार्य पूर्ण

बालोद। नगर पंचायत डौंडीलोहारा के पूर्व अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू और पूर्व पार्षद दशोदा भुआर्य के प्रयास ने वार्ड वासियों की मांग पर विद्युत पोल विस्तारीकरण कार्य अपने पार्षद निधि से पूर्ण कराये हैं। जिसमें दो नग विद्युत पोल वार्ड क्रमांक 13 में अलग-अलग स्थानो पर लगाया गया। जिससे उक्त स्थान में आम नागरिकों के लिए प्रकाश की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होगी और प्रधानमंत्री आवास बनाने में भी लोगों को सुविधा मिलेगी । क्योंकि पूर्व में विद्युत तार घर के ऊपर से गया हुआ था। जो की पोल लगने से व्यवस्थित हो गया है। जिससे आम नागरिकों को राहत मिलने लगा है। वार्ड वासियों ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू और पूर्व पार्षद दशोदा भुआर्य की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किए हैं। आभार व्यक्त करने वालों में लक्ष्मी सोनी, मोना यादव, बिरजाबाई, भूषण निषाद, अनीता सोनी, बोधन सिंह, देवा राम, रानी कोसमा और अन्य वार्ड वासी शामिल हैं।

You cannot copy content of this page