अंजोरा में ट्रेनिंग के बाद मिला जॉब: प्रीति ने विपरीत परिस्थितियों में नही हारी हिम्मत,हौसलों ने आसान की मंजिल

बालोद/दुर्ग। राजनांदगांव जिले के ग्राम बिल्हारी से प्रीति जांगडे की पढाई कक्षा 10 तक हुई हैं, पढाई करना चाहती थी लेकिन 5 बहन थी और घर की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण आगे की पढाई नही कर पाई, 5 बहने में परिवार का मुख्य व्यवसाय खेती किसानी है, घर में कुल 13 सदस्य परिवार काफी बड़ा है। प्रीति परिवार को खेती किसानी कार्य में परिवार को मदद करती थी।
जॉब करने का था सपना
प्रीति ने बताया की, मेरा बचपन से नौकरी करने का सपना था, लेकिन मेरी पढाई भी पूरी नही हुई। इस कारण मैं नोकरी की उम्मीद नहीं कर रही थी और मेरी हाईट 3 फिट है। इसलिए ऐसा लग रहा था कि मेरा नौकरी का सपना कभी पूरा नही होगा। अचानक व्हाटअप ग्रुप के माध्यम से जानकारी मिली कि प्रथम एजुकेशन फाउडेशन द्वारा संचालित स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर अंजोरा में 45 दिनों का प्रशिक्षण बाद रोजगार मिलेगा। पहले विश्वास नही हुआ, मैं अंजोरा प्रशिक्षण केंद्र में जाने के बाद मुझे अच्छा लगा और हास्पिटालिटी का प्रशिक्षण करने का निर्णय लिया। हास्पिटालिटी ट्रेनिंग के साथ बेसिक कंप्यूटर, स्पोकन इंग्लिश, संवाद कौशल, इत्यादि विषयों को सिखने को मिला। केंद्र प्रमुख सुभाष डोंगरे ने बताया की इस बैच में 17 स्टूडेंट थे। प्रीति को संगीत डांस में काफी रूचि थी। कक्षा में सबसे आगे रहती थी। किसी भी विषय को जल्दी समझती थी। प्रीति ने 45 दिनों का हॉस्पिटालिटी का प्रशिक्षण करने के बाद होटल मुग्वानी तिरुपति आंधप्रदेश में प्रति माह10 हजार सैलरी तथा आवास-भोजन की व्यवस्था के साथ प्लेसमेंट हुआ है।
कलेक्टर ने दिया ट्रेनिंग सर्टिफिकेट
प्रीति जांगडे को ट्रेनिंग पूर्ण होने के बाद पिछले सप्ताह में राजनादगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल के कर कमलों से प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्रदान किया था। जॉब के दौरान चुनौतियों के बारे में जानकारी थी, और कहा की बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग के बारे बताना जरुरी था। परिवार के बारे में सामान्य चर्चा की।
प्रीति को जॉब के लिए दी बधाई
प्रथम हास्पिटालिटी ट्रेनिंग सेंटर अंजोरा के ट्रेनर सजामल यस के, धनेश्वर साहू, आयुषी ठाकुर, हिरमत साहू, मुरारी लाल साहू, धनेश्वर साहू ने प्रीति को जॉब के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।