बालोद जिले में 20 मार्च को होगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन,विभिन्न नियोजकों द्वारा 500 से अधिक पदों पर की जाएगी भर्ती
बालोद। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बालोद में 20 मार्च को मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 04 नियोजकों द्वारा कुल 563 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट में शिव शक्ति एग्रीकेट लिमिटेड तेलीबांधा रायपुर के द्वारा एसआर सेल्स के 60 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास एवं 20 से 45 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है। संसूर श्रुष्टि इंडिया लिमिटेड तुलसीपुर राजनांदगांव के द्वारा ब्रांच मैनेजर के 33 एवं बिजिनेस डेवेल्पमेंट आफिसर के 10 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं से लेकर स्नातक एवं 18 से 45 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है। इसी तरह प्रथम एजुकेशन फाॅंउंडेशन अंजोरा दुर्ग के द्वारा एफ एंड बी स्टीवर्ड, मल्टीफ्ंशनल आफिस एसोसिएट एवं हाउस कीपिंग अटेंडेंट के 30-30 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं एवं 12वीं पास एवं 18 से 30 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस भिलाई दुर्ग के अंतर्गत सिक्यूरिटी गार्ड पुरूष के 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसकी शैक्षणिक योग्यता पांचवी एवं आठवी निर्धारित की गई है। सिक्यूरिटी गार्ड केवल पुरूष के 200 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसकी शैक्षणिक योग्यता दसवीं एवं बारहवीं निर्धारित की गई है। इसी तरह सिक्यूरिटी सुपरवाईजर पुरूष के 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसकी शैक्षणिक योग्यता बारहवीं या ग्रेजूएट पास एवं 02 वर्ष का अनुभव निर्धारित की गई है। इसी तरह महिला सिक्यूरिटी गार्ड के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसकी शैक्षणिक योग्यता पांचवी, आठवी पास निर्धारित की गई है। उक्त पद हेतु आयु सीमा 20 से 40 वर्ष एवं कार्यक्षेत्र रायपुर, दुर्ग, भिलाई एवं राजनांदगांव रहेगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की मूल एवं छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं।