गरुड़ साय मंडावी को गोंड (आदिवासी) समाज संभागीय महासभा ने किया सम्मानित

गरुड़ साय मंडावी ने किया समाज,क्षेत्र व जिले को गौरवान्वित

बालोद (डौंडी लोहारा) – वनांचल ग्राम अरजपुरी के गरुड़ साय मंडावी ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग छत्तीसगढ़ में MSC बॉटनी 4th सेमेस्टर में टॉप कर मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करते हुए। यूनिवर्सिटी के टॉप 10 लिस्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,जिससे ग्राम,क्षेत्र,जिले सहित समस्त आदिवासी गोंड समाज का नाम गौरवान्वित किया।गरुड़ साय मंडावी पिता स्वर्गीय दूरपत साय मंडावी जिन्होंने अपनी पढ़ाई डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पीजी कॉलेज डोंगरगांव में MSC बॉटनी की पढ़ाई की,उन्होंने टॉप टेन की सूची में स्थान प्राप्त किया,जिसके लिए सर्व आदिवासी गोंड समाज गौरवान्वित हुआ,जिसके लिए गोंड संभागीय महासभा के कार्यक्रम में गरुड़ साय मंडावी पिता स्वर्गीय श्री दूरपत साय मंडावी को समाज के उच्च पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संभागीय महासभा संरक्षक श्री जगतराम सलाम,श्री हिरेश सिंह घावड़े, अध्यक्ष नरेंद्र नेताम,महासचिव तुकाराम कोर्राम,सचिव कुमार कोरेटी,सह सचिव नीतराम पुरामें,मीडिया प्रभारी श्याम सिंह नेताम,इस्तरी महाराष्ट्र ब्लॉक अध्यक्ष बाबूराव हिड़को,छुरिया ब्लॉक अध्यक्ष,मान साय बोगा,मोहला ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम वट्टी,खड़गांव ब्लॉक अध्यक्ष संतुराम मंडावी,विशनाथ सिंह गोटा,डौंडी लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष अजीत कुमार कचलम सहित वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सहित पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page