बालोद बस स्टैंड में खुला पुलिस सहायता केंद्र, बहु प्रतीक्षित मांग हुई पूरी, अब आसामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

शांति समिति की बैठक में भी उठा था यह मुद्दा, लंबे समय से थी मांग

नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी सहित एसपी व अन्य अधिकारियों ने किया शुभारंभ
बालोद। बालोद जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में अब पुलिस सहायता केंद्र संचालित किया जाएगा। जिसका शुभारंभ होली के दो दिन पहले ही कर दिया गया है। ज्ञात हो कि एक दिन पहले शांति समिति की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया गया था। जहां थाना प्रभारी रविशंकर पांडेय द्वारा आश्वस्त किया गया था कि जल्द ही उक्त सहायता केंद्र खोल दिया जाएगा। इसके अनुमति शासन से मिल गई है। इस आश्वासन पर तत्काल पहल करते हुए दूसरे दिन ही बस स्टैंड में पुलिस सहायता केंद्र खोल दिया गया है। लगातार यहां पुलिस सहायता केंद्र खोलने या पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाने की मांग उठ रही थी। क्योंकि कई बार शाम होते यहां आसामाजिक तत्वों का अड्डा बनने, अवैध शराब बिक्री तो और भी कई तरह की संदिग्ध घटनाएं और गतिविधियां होने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। अब पुलिस सहायता केंद्र खुलने से यहां आसामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। यात्रियों को भी किसी तरह की कोई परेशानी होती है तो वह चंद कदम दूर बस स्टैंड में ही एक कक्ष में संचालित पुलिस सहायता केंद्र में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। उक्त सहायता केंद्र का शुभारंभ एसपी एसआर भगत, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। नागरिकों ने भी इस पहल की सराहना की। जानकारी अनुसार उक्त पुलिस सहायता केंद्र में एक एस आई ,एक हवलदार और दो कांस्टेबल की तैनाती की जाएगी। इस शुभारंभ के अवसर पर पार्षद विनोद बंटी शर्मा, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा,धीरज उपाध्याय, एएसपी अशोक जोशी, मोनिका ठाकुर, एसडीओपी देवांश राठौर, थाना प्रभारी रवि शंकर पांडेय सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी और नागरिक गण मौजूद रहे।