ठेठवार समाज तरौद मंडल में हुए निर्विरोध पदाधिकारियों का चुनाव, नशामुक्ति का लिया संकल्प

बालोद। बालोद राज ठेठवार समाज के तहत तरौद मंडल की बैठक ग्राम मनौद में किसान भवन में रखी गई। जहां सदस्यों द्वारा विभिन्न पदाधिकारी का निर्विरोध चुनाव किया गया। जिसमें ग्राम प्रमुख जगन्नाथपुर भीषम यादव, मनौद के ग्राम प्रमुख आत्मा यादव, तरौद के ग्राम प्रमुख विलास यादव, घुमका ग्राम प्रमुख मदन लाल यादव, खैरथाडीह प्रमुख राजेश यादव चुने गए। इसी तरह तरौद मंडल क्षेत्र से मंडल अध्यक्ष के रूप में जनक यादव ग्राम घुमका निर्विरोध चुने गए। इसी तरह मंडल क्षेत्र सेवक के रूप भोज यादव को चुना गया। बैठक के अंत में सभी ने होली पूर्व मिलन कार्यक्रम के तहत नवनिर्वाचित पदाधिकारी को तिलक गुलाल लगाकर सम्मानित किया। तो वहीं इस दौरान मनौद के ग्राम प्रमुख आत्माराम यादव ने कहा कि समाज को एकजुट रखने के लिए समय-समय कर बैठक जरूरी है। इसी के तहत बालोद राज के अंतर्गत आने वाले तरौद मंडल की यह बैठक रखी गई थी। जो पूरी तरह सफल रही। बैठक में विभिन्न प्रमुख शामिल हुए। समाज में विघटन की समस्या पर भी चर्चा हुई। साथ ही नशा मुक्ति पहल की अपील युवाओं से की गई। नशा मुक्त समाज और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने को लेकर निर्णय लिया गया तो वहीं धर्मांतरण और मतांतरण के प्रलोभन में पड़कर उन्होंने समाज से दूर हो रहे समाज के कुछ लोगों को लेकर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे लोग समाज में मिलकर रहे तो अच्छा है। जीवन में समाज की कब कहां जरूरत पड़ जाए कोई नहीं जानता। वहीं उन्होंने समाज की युवा पीढ़ी को नशा से दूर रहने और शिक्षा प्राप्त देने के लिए अपील भी की। इस दौरान प्रमुख रूप से गंगाधर यादव, लीलाधर, रूपराम, शंकर लाल, रामस्वरूप, जयप्रकाश यादव,दीपक यादव, प्रकाश यादव, सुरेंद्र, कोमल, कन्हैयालाल, अशोक, संतोष, सहदेव,बंसीलाल, चंद्रभान, उदय, दिलेश्वर, ईश्वर, तुलसी, नकुल, सुदर्शन, सुदामा, सुधाकर, थानसिंह यादव आदि मौजूद रहे।