शपथ ग्रहण समारोह में स्थानीय विधायकों की हो रही उपेक्षा, 8 मार्च को करेंगे कांग्रेसी बालोद में काली पट्टी लगाकर धरना प्रदर्शन….

बालोद। नगरीय निकाय चुनाव परिणाम के बाद हो रहे शपथ ग्रहण समारोह में स्थानीय विधायकों की उपेक्षा लगातार देखने को मिल रही है। इस तरह के आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस और जिला कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है। 8 मार्च को बालोद नगर पालिका के अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह होना है । लेकिन शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित कार्ड में स्थानीय विधायक का नाम ही नहीं है। इसके पहले गुरुर में भी आयोजित कार्यक्रम में विधायक की उपेक्षा की गई थी। जबकि वे क्षेत्र की प्रमुख जनप्रतिनिधि हैं। लगातार भाजपाइयों द्वारा जीत के बाद द्वेष की भावना रखते हुए जनप्रतिनिधियों और विधायकों की उपेक्षा की जा रही है। ऐसा आरोप लगाते हुए यूथ कांग्रेस द्वारा बालोद के जय स्तंभ चौक में 8 मार्च शनिवार को सुबह 10 बजे से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेसी काली पट्टी लगाकर प्रदर्शन करेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह है सरकारी, पर हो रहा भाजपाईकरण, करेंगे बहिष्कार
कांग्रेस समर्थित वार्ड 12 के पार्षद सुमित शर्मा ने कहा की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सरकारी कार्यक्रम होता है। लेकिन इसमें अधिकतर भाजपाइयों को ही अतिथि बनाया जा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षाएं हो रही है। विधायक तक को भी पूछा नहीं जा रहा है। यह लगातार देखने को मिल रहा है। सरकारी कार्यक्रम का भाजपाईकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया में चल रहा शपथ ग्रहण का आमंत्रण पत्र जिसमें 3 बार से लगातार विधायक रही संगीता सिन्हा का नाम शपथ ग्रहण पत्र पर न होना निंदनीय है। जिसका पूरी कांग्रेस पार्टी व सभी कांग्रेस समर्थित पार्षद पूर्ण विरोध करते है और शपथ ग्रहण में न जाने का निर्णय लिया गया है । यह शपथ ग्रहण का समारोह प्रशासन के द्वारा करवाया जा रहा या भाजपा के द्वारा कराया जा रहा? यह सोचनीय विषय है।
यूथ कांग्रेस के द्वारा जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन
जिले के दो नगर पालिका अध्यक्ष एवं जनपद चुनाव में लोकत्रंत की हत्या एवं पार्षदगण के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में स्थानीय विधायकों एवं जनप्रतिनिधि की नजर अंदाजी के विरोध में जिले के सभी युवा कांग्रेस के द्वारा काला पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जाना है। यूथ कांग्रेस के साजन पटेल ने समस्त कांग्रेस जन, कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्यगण, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष एवं पाषर्दगण, जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारी गण, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवा दल, किसान कांग्रेस, आदिवासी कांग्रेस ,अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक विभाग, अनुसूचित जाति विभाग, असंगठित कर्मकार संघ, के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी को उक्त धरना में आवश्यक रूप से उपस्थित होने अपील की है।धरना प्रदर्शन समय सुबह 10 बजे से जय स्तंभ चौक सभा स्थल बालोद है।
एसडीएम के नाम दिया गया प्रदर्शन हेतु आवेदन
प्रशांत बोकडे अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस बालोद सहित संदीप साहू ( विधानसभा अध्यक्ष बालोद), आदित्य दुबे(जिला महासचिव) साजन पटेल ( शहर अध्यक्ष बालोद) ने बताया अनुविभागीय अधिकारी बालोद को हमने प्रदर्शन सम्बन्धी सूचना दे दी है। नगर पालिका परिषद के शपथ समारोह में दुर्भावनावश राजनिति के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेसियों ने कहा जिले की दो नगर पालिका एवं जनपद पंचायत चुनाव में लोकतंत्र की हत्या एवं पार्षदगणो के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में स्थानीय विधायको एवं जनप्रतिनिधियो को नजर अंदाज करने के विरोध में जिले के समस्त युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो एवं वरिष्ठ कांग्रेस जन के द्वारा 08 मार्च को जय स्तंभ चौक बालोद में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।