शादी के 9 साल बाद भी थी निसंतान, मायके बोरगहन में रह रही महिला ने घर में लगाई फांसी

बालोद / गुण्डरदेही । ग्राम बोरगहन में अपने मां के साथ मायका में आकर रहने वाली 35 वर्षीय विवाहिता महिला पुनम ठाकुर ने घर के आंगन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार की है । जिस समय घटना हुई थी उस समय घर में कोई नही था। उसकी मां रिश्तेदार के यहा गांव गई हुई थी। जब उसकी मां शाम को गांव से पांच बजे घर आई तो देखी कि उसकी विवाहित बेटी घर के आंगन में गमछा को फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया है । घटना की सूचना उन्होंने आसपास के पड़ोसी दी । मृतक महिला का ससुराल बरही सांकरा है । जो नौ साल पहले उनकी शादी हुई थी। जिसकी कोई संतान नही थी । वह सात माह पहले अपने मां के घर बोरगहन मे आकर रहने लगी थी । घटना की सूचना मिलते ही रनचिरई पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । सूत्रों के मुताबिक आत्महत्या की वजह निसंतान होने का दुख व अन्य पारिवारिक कारणों से उसने आत्महत्या की है। इन सब परेशानी से महिला की मानसिक स्थिति भी बिगड़ने की बात सामने आ रही है। हालांकि असल वजह परिजनों से पूछताछ व पुलिस जांच में स्पष्ट होगा।

You cannot copy content of this page