विजय जुलूस के दौरान हुआ ब्लेड से हमला,शासकीय कर्मचारी हुआ घायल, ग्रामीणों ने थाने में किया हंगामा

बालोद। विजय जुलूस में मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट के दौरान बीचबचाव करने आए शासकीय कर्मचारी कुलदीप सार्वा पर दो युवक ने ब्लेड से हमला कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने तत्काल घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने बीती रात एक बजे तक थाना में धरना दिया। पूरा मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र के रंगकठेरा गांव का बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार गांव में सरपंच चुनाव जीतने के बाद आभार रैली निकाली गई थी। इस दौरान दो पक्षों में मारपीट हुई। वहीं बीचबचाव करने आए एक शासकीय कर्मचारी पर कुछ लोगों ने भीड़ के बीच हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों हमलावर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देर रात तक ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुण्डरदेही थाने के सामने धरने पर बैठे रहे।