पर्रेगुडा भोलापठार में होगा महाशिवरात्रि एवं शिव मंत्र जाप

बालोद। भोलापठार पर्रेगुडा में महाशिवरात्रि महापर्व का आयोजन 25 एवं 26 फरवरी को छ.ग. के कैलाश माने जाने वाले भोलापठार में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी रखा गया है ,जिसमे कार्यक्रम दिनांक 25/02/25 दिन मंगलवार समय 02 बजे से अखंड शिव मंत्र जाप प्रारंभ होगा, मंत्र जाप दिनांक 26/02/25 दिन बुधवार समय दोपहर 12 बजे समाप्त होगा ,उसके बाद पूर्णहुति हवन महाआरती एवं महाप्रसादी वितरण किया जायेगा ।
कार्यक्रम में श्री राधे रसिका हरिसंकीर्तन मानस परिवार छेड़िया (भरदा) समय 02 बजे से होगा। उसके बाद त्रिपुरारी मानस मंडली पर्रेगुडा की प्रस्तुति 03 बजे से होगा ,यह आयोजन भोलापठार समिति के कार्यकारिणी सदस्य अध्यक्ष रामजी ठाकुर ,उपाध्यक्ष जोहन प्रधान ,रामहु राणा,टी पी कौशल, सचिव-पुरुषोत्तम निषाद,प्रबंधक -रामलाल देहारी ,कोषाध्यक्ष-महेन्द्र तारम ,सदस्य- भुवन उईके ,मीडिया प्रभारी -सूरज कौशिक, एवं भोलापठार विकास समिति एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम पर्रेगुडा के सहयोग से हो रहा है।