जनपद पंचायत गुण्डरदेही क्षेत्र क्रमांक 3 के नव निर्वाचित जनपद सदस्य बनीं श्रीमती ललिता भुआर्य, पूर्व में रह चुकी ग्राम डुड़िया की संरपच

अर्जुन्दा। बालोद जिले के गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र अर्जुन्दा ब्लाक के ग्राम पंचायत डुड़िया के पूर्व संरपच श्रीमती ललिता भुआर्य जनपद पंचायत गुण्डरदेही क्षेत्र क्रमांक 3 से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने 683 वोटों से जनपद सदस्य के रूप से जीत हासिल कर चुकी हैं। ग्राम डुड़िया,मटेवा, गब्दी, मोहदीपाठ , बघेली, माहुद (अ) के सभी गांव से बहुल्य मतों के साथ जनपद पंचायत गुण्डरदेही क्षेत्र क्रमांक 3 के जनपद सदस्य बनने से सफलता मिली है। श्रीमती ललिता भुआर्य के जनपद पंचायत सदस्य बनने पर पूरे गांव और आसपास के क्षेत्रों में हर्ष का माहौल है। और उन्हें जीत की बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।