ग्राम मनौद में चुम्मन लाल सोनकर बने युवा सरपंच, छलका युवाओं में उत्साह

बालोद। बालोद ब्लाक के ग्राम मनौद में इस बार युवा सरपंच चुम्मन लाल सोनकर चुनाव जीतकर आए हैं। उन्होंने जीत के बाद गांव में आभार रैली का आयोजन किया। ज्ञात हो कि इस चुनाव में चुम्मन लाल सोनकर के साथ-साथ कांग्रेस समर्थित देवेंद्र कुमार साहू मैदान में थे ।चुम्मन लाल सोनकर को 633 वोट प्राप्त हुए तो वही देवेंद्र साहू को 499 वोट मिले हैं। कड़ी टक्कर के बीच चुम्मन लाल सोनकर ने 134 वोट से विजय हासिल की है। मतदाताओं ने फूल माला पहनाकर गुलाल लगाकर चुम्मन लाल सोनकर का स्वागत अभिनंदन किया। वहीं बाजे गाजे साथ ग्राम भ्रमण करते हुए उन्होंने समस्त मतदाताओं का आभार जताया। नवनिर्वाचित 33 वर्ष के युवा सरपंच चुम्मन लाल सोनकर ने कहा कि वे विकास का वादा करके इस ग्राम पंचायत का चुनाव जीते हैं और वह अपना हर वादा निभाएंगे।इस दौरान कुछ विपरीत हालातो का भी सामना करना पड़ा। गहमा गहमी का माहौल भी देखने को मिला। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और सच्चाई की जीत पर विश्वास करते हुए पंचायत चुनाव में डटे रहे और अंत में जीत उनकी हुई। इसके लिए उन्होंने समस्त मतदाताओं का आभार जताया।

You cannot copy content of this page