आभार रैली के दौरान शादी के मंडप पर जब आशीर्वाद देने पहुंच गए जनपद सदस्य लोकेश डड़सेना……

बालोद। ग्राम करहीभदर के निवासी सरपंच लीलाराम डड़सेना के सुपुत्र नवनिर्वाचित जनपद सदस्य लोकेश डड़सेना चुनाव जीतने के बाद संबंधित क्षेत्र में आभार रैली का आयोजन कर रहे हैं। इस आभार रैली के दौरान जब वे ग्राम मुजगहन में पहुंचे थे तो वहां एक शादी हो रही थी। वे शादी के मंडप पर फूल माला की हारों से लदे पहुंचे और नव वर वधु को आशीर्वाद दिया। तो वही मतदान के लिए सभी ग्रामीणों का उन्होंने आभार जताया। इस दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह उनका फूल माला पहनाकर और तिलक गुलाल लगाकर स्वागत अभिनंदन किया और अपने युवा जनपद सदस्य को देख ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आए।