Thu. Sep 19th, 2024

जब बेटियों ने भी गौठान में ठोकी ताल, जमाया राउत नृत्य के संग रंग, मातर उत्सव में परसवानी में हुई बेटियों को बढ़ावा देने एक और पहल

बालोद। ये तस्वीर ग्राम परसवानी की है। जहां पर मातर उत्सव में भी बेटियों को प्रोत्साहित किया गया। आमतौर पर मातर राउत नृत्य में बेटे, बड़े, बुजुर्ग नजर आते हैं। पर यहां मातर उत्सव में लड़कों की तरह लड़कियों ने भी ताल ठोकी और राउत नृत्य किया जो आकर्षण का केंद्र रहा। जमकर बेटियों ने राउत नृत्य में उत्साह दिखाया।

गली भ्रमण के बाद जब दल बाजे गाजे डांग डोरी के साथ गौठान पहुंचा तो वहां इन बेटियों ने राउत नृत्य में अपना रंग जमाया।

ज्ञात हो कि यह वही गांव है जहां विगत 2 साल से गांव की बेटियां रामलीला की बागडोर भी संभाल रही है। यादव ठेठवार परिवार द्वारा बेटियों को राउत नृत्य में भी आगे करते हुए उनके प्रोत्साहन की एक पहल की गई। जिसकी शुरुआत इस मातर उत्सव से की गई। राउत नृत्य करने वाली बेटियों में अंजली , सोनी, खिलेश्वरी, निकिता, गीतांजलि, वंदना यादव शामिल रही।

Related Post

You cannot copy content of this page