अर्जुन्दा महाविद्यालय में अतिथि व्याख्यान IQAC के तत्वावधान मे हुआ आयोजन
अर्जुन्दा:– शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा के PGDCA कक्ष में “NAAC Reforms in Accreditation of Higher Education Institutions” पर डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव (प्रोफेसर, शासकीय वी. वाई. टी. पी.जी. स्वाशासी महाविद्यालय दुर्ग, छ.ग.) द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सोमाली गुप्ता, IQAC समन्वयक डॉ. अरूणा साव, वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. रश्मि सिंह, डॉ. समीर दशपुत्रे, मोहित कुमार साव व समस्त सहायक प्राध्यापक तथा अतिथि व्याख्याता उपस्थित थे।
डॉ. श्रीवास्तव ने NAAC के संशोधित संरचना के अनुसार विभिन्न क्राइटेरिया (Criterion) के अंतर्गत कार्यों की जानकारी दी तथा गुणात्मक व संख्यात्मक मैट्रिक्स (Qualititative & Quantitative Matrix) में अधिकतम अंक प्राप्त करने के संबंध में चर्चा की। डॉ. श्रीवास्तव द्वारा प्राध्यापकों को शोध कार्यों में गुणात्मक वृद्धि करने हेतु प्रेरित किया गया। शिक्षण अधिगम हेतु नवीन तकनीकों के उपयोग को प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय के सामर्थ्य को प्राथमिकता एवं कमजोरियों को अवसर में बदलने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया। नवीन NAAC पॉलिसी के अंतर्गत प्रतयानयित व अप्रत्यानयित श्रेणी हेतु CGPA मानदण्डो के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया। इस अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के IQAC के द्वारा किया गया।