महाविद्यालय अर्जुंदा के गृह विज्ञान विभाग द्वारा 15 दिवसीय परंपरागत कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यशाला जारी

बालोद। शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा बालोद के गृह विज्ञान विभाग द्वारा 15 दिवसीय परंपरागत कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यशाला विभागाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सिंह के निर्देशन में संपन्न किया जा रहा है। जिसमें हर वर्ष की भांति 30 प्रकार के परंपरागत टांकों का छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध टांकें जैसे कश्मीर की कश्मीरी तथा आरी वर्क, पंजाब की फुलकारी, लखनऊ की चिकनकारी, बंगाल का कांथा, कर्नाटक का कसूती, गुजरात तथा राजस्थान का जरदोजी, ग्लास वर्क तथा सिंधी कढ़ाई आदि सिखाई जा रही है। इस अवसर पर शासकीय डी. बी. कन्या पीजी महाविद्यालय रायपुर से डॉक्टर अलका वर्मा ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से छात्राएं देश के विभिन्न कढ़ाई कलाओं के संबंध में जानकारी हासिल कर सकेंगी। डॉ रश्मि सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण में छात्राएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं तथा पिछले वर्षों में बहुत सी छात्राएं इस प्रशिक्षण द्वारा आत्मनिर्भर हुई है तथा इस प्रशिक्षण से नई छात्राओं को भी स्वरोजगार के अवसर मिल सकेंगे। इस कार्यक्रम में डॉक्टर प्रदीप प्रजापति, डॉक्टर राजकुमारी गजपाल, डॉक्टर प्रभा यादव, डॉक्टर मिली चंद्राकर, प्रीति प्रसाद, मोनिका तथा कुमारी किरण सिन्हा प्राध्यापक गण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page