अरौद में मंडई मेला 19 जनवरी को
बालोद/लाटाबोड़ ।ग्राम अरौद मे रविवार 19 जनवरी को मंडई मेला का आयोजन किया गया है ।उक्त जानकारी देते हुए ग्राम विकास समिति के कोषाध्यक्ष पुरानिक देशमुख ने बताया की मंडई के अवसर पर लोगों की मनोरंजन के लिए रात्रिकालीन में जय छत्तीसगढ़ महतारी नाच पार्टी कुम्हारी (चम्पारण) का कार्यक्रम होगा।