शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मनाया स्वामी विवेकानन्द जी कि 162 वां जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस

अर्जुन्दा। शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा 12 जनवरी को युवाओं के आदर्श एवं प्रेरणास्रोत प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी 162 वां जन्म जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती डाॅ लीना साहू जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला – बालोद, श्रीमती डाॅ सोमाली गुप्ता प्राचार्य शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा, श्री डॉ प्रदीप कुमार प्रजापति कार्यक्रम अधिकारी रासेयो मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं युवाओं के आदर्श एवं प्रेरणास्रोत प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानन्द जी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत् पश्चात लक्ष्य गीत भी गाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का तिलक बैच और पौधे भेंटकर स्वागत किया गया।स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए डॉ लीना साहू जिला संगठक रासेयो जिला बालोद ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी को राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रतीक पुरुष के रूप में माना गया है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के लिए स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन संघर्षों और उनके बताए आदर्शों सिद्धांतों विचारों को सभी स्वयंसेवकों को अपने जीवन में आत्मसात कर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं डॉ सोमाली गुप्ता प्राचार्य ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से अपने छात्र जीवन में शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा राष्ट्र निर्माण व्यक्तित्व विकास चरित्र निर्माण और निस्वार्थ भाव के साथ कार्य कर अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित किया।वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के राज्य स्तरीय पुरस्कृत श्रेष्ठ स्वयंसेवक यशवंत कुमार टंडन ने स्वामी विवेकानन्द जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बारे में विस्तार से जानकारी दी।साथ ही वरिष्ठ स्वयंसेवक दानेश्वर सिन्हा ने अपनी भाषण के माध्यम से स्वामी विवेकानंद जी के बारे में स्वयंसेवकों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

रंगोली पोस्टर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

वहीं 12 जनवरी स्वामी विवेकानन्द जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रंगोली पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. पायल निषाद कक्षा – बीएससी तृतीय वर्ष व द्वितीय स्थान कु भूमिका तारम कक्षा – बीएससी तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु यामिनी देवांगन कक्षा बीएससी तृतीय वर्ष व द्वितीय स्थान कु पायल निषाद कक्षा बीएससी तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही सात दिवसीय विशेष शिविर में सहभागिता लेने वाले स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन राज्य स्तरीय पुरस्कृत श्रेष्ठ स्वयंसेवक यशवंत कुमार टंडन ने किया। वहीं कार्यक्रम का आभार व्यक्त वरिष्ठ स्वयंसेवक राकेश कुमार ने किया।

You cannot copy content of this page