स्वर मानस गायन सम्मेलन सेम्हरडीह में संपन्न, विधायक प्रतिनिधि गोविंद चंद्राकर ने की डोम शेड निर्माण की घोषणा

बालोद। शिव शक्ति सत्संग समिति एवं ग्राम वासी के तत्वाधान में स्वर मानस गायन सम्मेलन सेम्हरडीह (डौंडीलोहारा) में उद्घाटन में मुख्य अतिथि गोविंद चंन्द्राकर विधायक प्रतिनिधि डौंडीलोहारा थे। अध्यक्षता कन्हैया लाल श्रीवास अध्यक्ष ने की। विशेष अतिथि राजाराम तारम जनपद सदस्य डौंडीलोहारा, भगवती पिस्दा सरपंच, अश्वनी निषाद पंच, फागू राम रात्रे ग्राम पटेल,रमेश फाफरे उपाध्यक्ष, छोटे लाल साहू ,दाऊ लाल निषाद दीनदयाल निषाद ,समारु राम ठाकुर मौजूद रहे। भगवान श्री राम चन्द्र की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत हार बेच लगा और स्वागत किया गया। ग्राम पटेल फागू राम रात्रे ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे गांव में मानस गायन सम्मेलन 25 वर्ष से निरंतर आयोजित हो रहा है। मानस का प्रचार प्रसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उसके पश्चात जनपद सदस्य राजाराम तारम ने कहा प्रभु श्रीराम चंद्र भगवान की कथा प्रसंग की प्रचार प्रसार इस पवित्र मंच के माध्यम से विगत वर्षों से चली आ रही है। इस व्याख्यान का आत्मसात कर अपनी जीवनशैली में अनुसरण करें। सरपंच भगवती पिस्दा ने कही राम का नाम ले लेने से हमारा जीवन सफल हो जाता है। हम सभी को सुबह-शाम प्रभु श्रीराम का नाम दो बार राम राम कह लेने से ही मन को शांति मिलती है। सरपंच पिस्दा ने मांग पत्र सौंपा। जिसमें मानस मंच के सामने डोम सेड निर्माण कार्य के लिए मांग की। मुख्य अतिथि गोविंद चंन्द्राकर ने कहा कि आज मुझे सेम्हरडीह के इस मानस मंच में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । आयोजक समिति के साथ साथ ग्राम वासियों को बहुत बहुत बधाई। धर्म मंच है सभी दो दिन का कार्यक्रम है आनंदित हो कर कथा प्रसंग का रसपान करे। मांग पत्र आता है तो आप सभी को आने वाले समय में आप का मंच बन कर तैयार हो जाएगा। यह घोषणा करता हूं। अंतिम उद्बोधन में श्रीवास ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी डॉक्टर बी. एल. साहसी ने दी।

You cannot copy content of this page