मोहलाई में हो रहा न्यू स्टार क्लब द्वारा क्रिकेट, विधायक ने भी आजमाया बल्ला
बालोद। गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद ग्राम मोहलाई में न्यू स्टार क्रिकेट क्लब मोहलाई एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा आयोजित पांच दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुए।
इस दौरान विधायक ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें प्रोत्साहित किया। साथ ही अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा किए।विधायक ने कहा की शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं उत्सव प्रतियोगिताएं भी अत्यंत ही आवश्यक हैं, यह हमें अपनी शारीरिक क्षमताओं को जानने के साथ ही हमारे अन्दर प्रतिस्पर्धा के भाव को भी जागृत करता है, जो जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अत्यंत ही आवश्यक है।