शिक्षक सम्मान सह मिलन समारोह में शामिल हुए शिक्षा सत्र 1998-99 बैच के लोग,तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य अजीत साहू सहित अन्य हुए सम्मानित

बालोद। एसपीएस हाईस्कूल साल्हे द्वारा गत् दिनों नगर के बुढ़ातालाब परिसर स्थित शिव वाटिका उद्यान में शिक्षक सम्मान सह मिलन समारोह में उपस्थित शिक्षा सत्र 1998-99 के तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य अजीत साहू, शिक्षक पूर्वशी देशमुख, यीशु कुमार साहू एवं माधव सिंग मंडावी का सम्मान किया गया।

अन्य विविध कार्यक्रमों के साथ ही इस अवसर पर उपस्थित संस्था के कक्षा नवमीं के प्रथम बेंच के विद्यार्थी कुलेश्वर साहू, दीनदयाल सोनबरसा, ज्वाला साहू , तोषणकुमार साहू, धनेश्वर साहू, अशोक कुमार साहू, भूपत ठाकुर, भीषम मंडावी, महेन्द्रदास मानिकपुरी, नूतन सेवता, संतोषी कुर्रे, गिरजा, अनिला साहू, झमित मानिकपुरी, कीर्ति साहू, राजकुमारी यादव, मीना एवं समस्त विद्यार्थियों तथा परिजनों विद्यार्थी जीवन के संद्यर्षों एवं सुनहरे पल को याद करते हुए वर्तमान पीढ़ी के समक्ष अपने विचार व्यक्त किए।

तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य अजित साहू ने संस्थान के अपने सफल विद्यार्थियों पर गर्व करते हुए कहा कि यह मिलन समारोह एल्युमिनी मीट संस्थानन से जुड़े रहने के लिए प्रेरित करता है तथा इससे संस्थान को सफल और विकसित बनाने में सहयोग मिलता है। बीते हुए अवसरों, एक दूसरे के सहयोग को और यादगार बनाया जा सकता है।

You cannot copy content of this page