पुलिस विभाग ने बताया जनदर्शन में हुई शिकायत पर गौ संरक्षण के लिए किस तरह हो रही है पहल
जवाहर पारा बालोद के दिग्विजय सिंह ने की थी शिकायत
बालोद। जवाहरपुर बालोद निवासी मां कामधेनु गौ सेवा दल हिंद सेना जिला बालोद के जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह द्वारा विगत दिवस जनदर्शन में शिकायत कर बालोद शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटना से जा रही बेजुबान मवेशियों की जान को लेकर सवाल उठाया गया था। साथ ही शासन प्रशासन से इस पर पहल की मांग की गई थी। उनके द्वारा राष्ट्रीय मुख्य मार्ग गंजपारा बालोद में सड़क दुर्घटना को देखते हुए वहां गौ माता चौक बनवाने की मांग की गई थी। उनके आवेदन पर पुलिस प्रशासन द्वारा जांच कर प्रतिवेदन कलेक्टर सहित आवेदक दिग्विजय सिंह को भेजा गया है। जिसमें बताया गया है कि किस तरह से पुलिस प्रशासन द्वारा मवेशियों की हो रही मौत को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक जिला बालोद द्वारा कलेक्टर को दिए गए प्रतिवेदन में कहा गया है कि आवेदक दिग्विजय सिंह के द्वारा गंजपारा मुख्य मार्ग में दुर्घटना से मृत्यु होने पर गौ माता चौक बनाने के संबंध में शिकायत प्रस्तुत किया गया है। जांच के दौरान आवेदक दिग्विजय सिंह ने अपने कथन में बताया कि कुछ दिन पूर्व गंजपारा बालोद में एक बाइक शोरूम के पास किसी अज्ञात ट्रक के चालक के द्वारा तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर मुख्य मार्ग के किनारे बैठे तीन मवेशियों को दुर्घटना कारित करने से मृत्यु हो गई है। मुख्य मार्ग के मध्य डिवाइडर नहीं होने से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। और घटनास्थल को गौ माता चौक बनाने के संबंध में आवेदन दिया गया था। पुलिस विभाग द्वारा इसमें जवाब दिया गया कि पुलिस विभाग की ओर से नियमित पेट्रोलिंग की जा रही है। तथा चौक चौराहा पर ड्यूटी लगाई जा रही है। जांच पर राष्ट्रीय मुख्य मार्ग गंज पारा बालोद में सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु डिवाइडर बनवाने एवं दुर्घटना से मृत्यु हुई मवेशियों के स्थल को गौ माता चौक बनवाने संबंधी मामला प्रशासनिक विभाग से संबंधित होना पाया गया है।