बालोद/लाटाबोड़। ग्राम भोइनापार में 21 दिसंबर शनिवार को मड़ई मेला का आयोजन समस्त ग्रामवासी के तत्वाधान में नवीन ग्राम पंचायत मैदान मे होगा । उक्त जानकारी देते हुए बाजार ठेकेदार मनोज बंजारे ने बताया कि लोगों के मनोरंजन के लिए रात्रिकालीन में मोर गवई गंगा नाच पार्टी ग्राम परसाही (बोरी) का कार्यक्रम रखा गया है।