बालोद। शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा जिला बालोद के गृह विज्ञान विभाग द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें फैंसी आर्ट आइटम्स के अंतर्गत इको फ्रेंडली कॉस्मेटिक, हेयर ऑयल, शैंपू, स्क्रब, कृत्रिम आभूषण, गोबर से बने अगरबत्ती, दिए, तथा धूप बत्ती आदि का निर्माण का प्रशिक्षण विनीता वैष्णव मास्टर ट्रेनर छत्तीसगढ़ शैक्षणिक अनुसंधान एवं समाज कल्याण भिलाई ने दिया।
विनीता वैष्णव ने बताया की रासायनिक कॉस्मेटिक जो हानिकारक होते हैं उनके स्थान पर प्राकृतिक चीजों से बने उत्पाद स्वास्थ्यप्रद होंगे तथा कृत्रिम आभूषण के भी प्रशिक्षण से छात्राओं ने उत्साह से अनेक आभूषण जैसे ब्रेसलेट, इयररिंग, नेकलेस आदि का निर्माण किया। तीसरे दिवस में गोबर से बनाएं विभिन्न उत्पाद आकर्षण का केंद्र रहे उन्होंने बताया कि इन प्रशिक्षण से क्षेत्र में स्वरोजगार के नए अवसर प्राप्त हो सकेंगे। विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि सिंह ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त छात्राएं दैनिक जीवन में इन पदार्थों के उपयोग तथा विक्रय कर आत्मनिर्भर हो सकेंगी। इस अवसर पर डॉक्टर समीर दशपुत्रे,राजकुमारी गजपाल, डॉक्टर प्रभा यादव, विकास साहू किरण सिंह, नरेंद्र कुमार, मनोज साहू, मिली चंद्राकर आदि प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।