EXCLUSIVE- सांसद मोहन मंडावी का बड़ा बयान- हाथरस की घटना को बताया झूठा, बोले वीडियो हो रहा है वायरल, सच्चाई एक दिन सामने जरूर आएगी, हल्ला बोल धरना प्रदर्शन में बालोद पहुंचे सांसद ने भूपेश सरकार को बताया ठगेश सरकार, रेत माफिया, रेप सहित अन्य मामलों को लेकर जमकर घेरा

बालोद। किसान विरोधी कांग्रेस सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व हल्ला बोल के तहत भाजपा द्वारा बालोद के जय स्तंभ चौक में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सांसद मोहन मंडावी ने देशभर में चर्चित हाथरस कांड को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह हाथरस की घटना झूठ है। सच्चाई एक दिन सामने जरूर आएगी। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कह रहा है कि 25 लाख से कम में बात नहीं करना है तो दूसरा कह रहा है कि हमारा पप्पू आ रहा है तुम अड़े रहना 50 लाख मिलेगा, चिंता मत करो। हल्ला करते रहो वायरल करते रहो। सांसद ने कहा इससे साफ जाहिर है कि घटना कहीं ना कहीं झूठ है। उस पर छग में कांग्रेस के एक मंत्री का बयान आता है कि छत्तीसगढ़ में जो रेप की घटना होती है उसे वे छोटी बताते हैं। जो उनकी सोच को प्रदर्शित करती है।

पत्रकार पर हो रहा हमला, यह कैसी गुंडागर्दी

सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि कांग्रेस राज में गुंडागर्दी बढ़ गई है। पत्रकारों पर भी हमले हो रहे हैं यह कैसी गुंडागर्दी है। लेकिन एक बात जान ले कि कांकेर के लोकसभा क्षेत में टाइगर अभी जिंदा है।

केंद्र सरकार दे रही खूब पैसा पर गोबर योजना में खर्च कर रही सरकार
सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य को पैसे देने में कोई कमी नहीं कर रही है। लेकिन पैसे का बंदरबांट हो रहा है। नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना में हमारे पैसा को खर्च किया जा रहा है।

रेत माफिया कर रहे मनमानी
सांसद ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते रेत माफियाओं की गुंडागर्दी को लेकर आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि रेत माफिया लोगों के हाथ पैर तोड़ रहे हैं।लोगों पर हमले हो रहे हैं। आज सीमेंट से ज्यादा महंगा रेत हो गया है। ₹30000 में एक हाईवा रेत बिक रहा है। ऐसे में कोई मकान भी कैसे बनाएगा। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने राज्य को बर्बाद कर दिया है।गांव गांव में जुआ सट्टा शराब का दौर चला रहा है। रेत माफिया राज कर रहें हैं।

इन्होंने भी किया संबोधित
हल्ला बोल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को भाजपा के प्रदेश मंत्री राकेश यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, महामंत्री प्रमोद जैन, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। इस दौरान प्रमुख रूप से सुरेश निर्मलकर, अमित चोपड़ा, तोमन साहू, कमलेश सोनी, रिछेद कलिहारी, राजा दीवान, अशवन बारले व अन्य मौजूद रहे।
कुकर भाप का भी किया गया था इंतजाम


इस हल्ला बोल कार्यक्रम में कोरोना से बचने के लिए भी पूरा इंतजाम किया गया था। जहां सैनिटाइजर रखा गया था तो वहीं साइड में एक कुकर भाप सिस्टम भी लगाया गया था। जिसे पाररास वार्ड के ही एक भाजपा कार्यकर्ता व पार्षद पति डोमन साहू ने एक वकील दीपक सिमटकर के साथ मिलकर तैयार किया है। इस भाप सिस्टम का लाभ सांसद ने भी लिया और सभा स्थल पर पहुंचते ही उन्होंने भी मास्क हटाकर भाप लेते हुए कहा कि यह तो गजब है।

You cannot copy content of this page