बालोद। जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य के युवाओं को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में किया गया। जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश यादव, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पवन साहू उपस्थित थे। जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के साथ किया गया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से जिले के युवा खेल एवं विभिन्न क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर राज्य एवं देश में अपने परिवार, समाज एवं जिले का नाम रोशन कर सकते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन ने कहा कि युवा शक्ति देश की प्रगति एवं राष्ट्र निर्माण में एक अहम भूमिका निभाती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पवन साहू ने स्वामी विवेकानंद जी से पे्ररणा लेकर युवाओं को खेल के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2047 तक विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देने को कहा। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने युवाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती पूजा बंसल, एसडीएम बालोद श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा, तहसीलदार बालोद सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा स्कूली छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा विज्ञान एवं हस्तशिल्प कला पर आधारित माॅडल का स्टाॅल भी लगाया गया। जिलास्तरीय युवा महोत्सव में सांस्कृति कार्यक्रम के अंतर्गत सामूहिक लोक नृत्य, व्यक्तिगत लोक गीत तथा लाइफ स्कील के अंतर्गत कहानी लेखन चित्रकला में वक्तृत्व कला, कविता एवं तात्कालिक भाषण, थिमैटिक विधा में विज्ञान मेला तथा युवा कृति के अंतर्गत हस्तशिल्प, टेक्सटाइल एवं कृषि उत्पादन आदि गतिविधियां आयोजित की गई। जिला मुख्यालय स्थित स्व. सरयु प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में जिले भर से महिला खिलाड़ी शामिल हुई।