बालोद। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के पाठ्यक्रम के अनुसार एक दिवसीय हाईक का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय मोहदीपाट विकासखण्ड गुण्डरदेही जिला बालोद के स्काउट,गाइड,रोवर,रेंजर द्वारा किया गया| जिसमे 61 बच्चो ने भाग लिया| जिसमे बच्चो ने पगडंडियों के सहारे ट्रेकिंग करते हुए प्राकृतिक सौंदर्य का अध्ययन किया | नाले ,बांध एवं जंगल की सुरम्य वातावरण में जीव जंतुओं की जीवन शैली का अध्ययन किया |शिविर स्थल में ध्वजारोहण किया गया , स्काउट ,गाइड ,रोवर,रेंजर के द्वारा विभिन्न प्रकार के गेजेट्स , ट्रेसल,फ्लेग स्टैंड,ट्राई पॉट स्टैंड,टेंट का निर्माण किया गया एवं बिना बर्तन के भोजन बनाना सीखा | जिसने अतिथियों का मन मोह लिया | बच्चों को दिशा ज्ञान , प्राथमिक सहायता,गांठे,आग के प्रकार,एवं अनुमान लगाना ,की जानकारी दी गयी |इसके पश्चात बच्चो को भोजन प्रदान किया गया |इस कार्यक्रम में श्री थानु राम साहू (सदस्य पालक समिति),श्रीमती सुरेखा चन्द्राकर ,श्री रमेश कुमार साहू,श्री जन्मेजय साहू,श्री भोजेन्द्र चंद्राकर,श्री परमेश्वर यदु (सी ए सी),श्री देवेंद्र कुमार साहू,श्रीमती अमरिंदर कौर ,श्रीमती प्रभा खोब्रागडे, श्रीमती संगीता बड़वाईक , श्रीमती रचना शुक्ला,,श्रीमती मंजुलता सोनी,श्रीमती पूजा शर्मा,श्रीमती शर्मिता बंजारे,सुश्री योगिता देवांगन,सुश्री योशिका गौतम,सुश्री श्रद्धा यादव,सुश्री भावना, श्री पोषण पटेल,श्री मनीष गेन्ड्रे श्री तरुण कुमार सिन्हा, श्री टीकम साहू श्री ढालेश्वर दिल्लीवार की उपस्तिथि रही। कार्यक्रम का संचालन स्काउट प्रभारी एवं विकासखंड सचिव चंद्रशेखर दिल्लीवार द्वारा किया गया |कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संस्था की प्राचार्य श्रीमती अर्चना चौरे जी ने सभी को शुभकामनाये दी|