थलसेना अग्निवीर भर्ती हेतु रायगढ़ में शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू, बालोद वालों के लिए 6 एवं 11 दिसंबर दिन निर्धारित

शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हो रहे बालोद जिले के युवाओं के लिए की गई ठहरनें की समुचित व्यवस्था

बालोद। भारतीय थलसेना भर्ती अंतर्गत 4 दिसंबर से 12 दिसंबर तक रायगढ़ नगर में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 06 एवं 11 दिसंबर को आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हो रहे युवाओं के लिए नगर निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट रायगढ़ में ठहरनें की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि बालोद जिले के युवाओं की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 06 दिसंबर एवं 11 दिसंबर 2024 की तिथि निर्धारित है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। जिसमें शारीरिक परीक्षा की तिथि व समय का उल्लेख किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के युवा इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों से संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिसके अंतर्गत केवड़ाबाड़ी मंगल भवन में ठहरने हेतु प्रभारी अधिकारी श्रीमती कविता बेहरा जिनका मोबाईल नंबर 9131114182 तथा सहायक प्रभारी अधिकारी श्री केशव सारथी, जिनका मोबाईल नंबर 7999314154 है। इसी तरह रैन बसेरा नया बस स्टैण्ड के लिए प्रभारी अधिकारी श्री धर्मेन्द्र पांडेय, जिनका मोबाईल नंबर 7999621447 तथा सहायक अधिकारी अधिकारी श्री रोशन यादव, जिनका मोबाईल नंबर 9340954036 है। चंदमारी सामुदायिक भवन के प्रभारी श्री रामरतन पटेल जिनका मोबाइल नंबर 9329208751 तथा सहायक अधिकारी श्री संजय बंजारा जिनका मोबाइल नंबर 9993659703 है। इसी तरह अतरमुड़ा सामुदायिक भवन के लिए प्रभारी अधिकारी श्री संजय यादव जिनका मोबाईल नंबर 6260020774 तथा श्री सहायक अधिकारी श्री सूरज सिदार जिनका मोबाईल नंबर 8319824192 है। इसी तरह नगर निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट के लिए प्रभारी अधिकारी श्री संजय यादव जिनका मोबाईल नंबर 6260020774 तथा सहायक प्रभारी अधिकारी श्री त्रिभुवन सिंह जिनका मोबाईल नंबर 6265895016 है। गांधी नगर सामुदायिक भवन के प्रभारी अधिकारी श्री राकेश मिश्रा जिनका मोबाईल नंबर 9340372532 तथा श्री धनेश्वर जायसवाल जिनका मोबाईल नंबर 7898036094 एवं बेलादुला खर्राघाट मंगल भवन के प्रभारी अधिकारी श्री अरूण यादव एवं उनका मोबाइल नंबर 7389398153 तथा सहायक प्रभारी अधिकारी श्री रामसिंह उनका मोबाइल नंबर 9179530481 है। उल्लेखनीय है कि थलसेना अग्निवीर भर्ती अंतर्गत ऑनलाईन सामान्य प्रवेश परीक्षा मंे उत्तीर्ण युवाओं के शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं अन्य प्रक्रियाओं का आयोजन 04 दिसंबर से 12 दिसंबर 2024 तक रायगढ़ स्टेडियम में किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page