बालोद। गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम सिर्राभांठा के समाजसेवी राजेश कुमार सिन्हा और उनके परिवार द्वारा एक बार फिर से कूडेरादादर के प्रवचनकर्ता कामता प्रसाद शरण का हरि नाम संकीर्तन भजन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पहले चरण में अर्जुंदा क्षेत्र के ग्राम चीचा में तीन दिवसीय होगा। जहां पर 25 से 27 दिसंबर तक कार्यक्रम होगा। इसके उपरांत 30 और 31 दिसंबर को दो दिवसीय यही कार्यक्रम उनके गृह ग्राम सिर्राभांठा में भी आयोजित किया जाएगा। कथा समय सुबह 10 से 12:30 बजे और दोपहर 3 से 5:30 बजे तक रहेगा। तो वही आयोजन के दौरान पूरे दिन भंडारा का आयोजन भी रखा गया है। ज्ञात हो कि पिछले साल भी राजेश सिन्हा के द्वारा ग्राम चीचा में कामता प्रसाद शरण का भागवत का कार्यक्रम कराया गया था उन्होंने धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आयोजन में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।