4थी जिला स्तरीय तायक्वोंडो प्रतियोगिता बालोद में संपन्न

बालोद। जिला स्तरीय तायक्वोंडो प्रतियोगिता का आयोजन विगत दिनों सरयू प्रसाद इंडोर स्टेडियम गंजपारा बालोद में किया गया । जहां बालोद जिले भर से 215 खिलाड़ी/अधिकारी/निर्णायक व कोच शामिल हुए।

जहां 3 इवेंट्स में लगभग 256 में प्रतियोगिता आयोजित किए गए। प्रतियोगिता प्रारंभिक आयोजन में मूख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत , विशेष अतिथि डॉक्टर प्रदीप जैन , साथ में ऑर्गेनाइजिंग कमिटी अध्यक्ष सीए अनिल कुमार जैन, बालोद थाना प्रभारी रवि शंकर पाण्डेय ने खिलाड़ियों को आशीष प्रदान किए।

इसी के साथ प्रतियोगिया का आरंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से 2 इवेंट क्योरूगी, पूमसे तथा एडवांस इवेंट स्पीड किकिंग रहा। इस प्रतियोगिता तथा जिला मार्शल आर्ट्स एकेडमी बालोद के सचिव वासुदेव, तथा ऑफिशियल कमिटी संजय देशमुख, प्रह्लाद कुमार, देवेंद्र कुमार, खोगेश्वरी गेंद्रे, यामिनी कौमार्य, कमलेश कुमार, चिरंजीव सोनल, तामेश्वर साहू, ओंकार साहू, भारती साहू, आदित्य घिलेंद्र , लक्ष्मीनारायण निषाद , इन निर्णायक ने अपना कुशल नेतृत्व निभाया।

इनके बाद समापन समारोह में तेजेंद्र हिरवानी (पूर्व सैनिक, भारतीय सेना ) अनिल कपूर जैन रहें। विजेता खिलाड़ियों को मेडल्स सर्टिफिकेट्स देकर पुरस्कृत किए। उन्हें अब 15 दिसंबर आरंग में आयोजित राज्य स्तरीय तायक्वोंडो प्रतियोगिता के लिए उत्साहित किए।

You cannot copy content of this page