श्रेय लेने के आरोप पर नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने किया कुसुम शर्मा पर पलटवार, कहा: भिलाई में रहने वाली जादू की छड़ी चला कर नहीं कर सकती नगर विकास, ये पब्लिक है हकीकत सब जानती है,,,,,
बालोद। विगत दिनों डौंडीलोहारा नगर पंचायत क्षेत्र में नगरीय प्रशासन मंत्री के निर्देश पर दो करोड़ 68 लाख रुपए की विद्युतीकरण का कार्य प्रस्तावित हुआ है। जिसकी स्वीकृति जल्द मिलने वाली है । इस स्वीकृति पर नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने दलगत राजनीति से ऊपर उठते हुए नगरीय निकाय मंत्री सहित पूर्व सांसद मोहन मंडावी का आभार जताते हुए मीडिया में अपना बयान दिया था। जिस पर एक महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य कुसुम शर्मा, जिनका मूल निवास तो लोहारा है लेकिन वह वर्तमान में भिलाई में रहती है, के द्वारा लोकेश्वरी साहू पर विकास कार्यों का श्रेय लेने का आरोप लगाया गया था। इस आरोप पर पलटवार करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने जवाब दिया है कि कुसुम शर्मा पहले प्रधानमंत्री आवास के फर्जी बधाई पत्र जो गरीब जनता के लिए आए हैं उसका निराकरण करें और लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने की दिशा में और किसानों को एकमुश्त समर्थन मूल्य में ₹3100 रुपए सरकार से दिलाने का प्रयास करें l भिलाई में रहकर जादू की छड़ी घूमाने से नगर विकास नहीं होता। पहले कुसुम शर्मा नगर की धरातल पर उतरे। कुसुम शर्मा भाजपा नेत्री दुर्ग भिलाई में चकाचौंध की दुनिया में रहकर जादू की छड़ी घुमा कर नगर विकास करना चाहती है। इसलिए हास्यप्रद बयानबाजी कर रही हैं। लोकेश्वरी साहू ने कहा मुझ पर कुसुम शर्मा ने मिथ्या आरोप लगाकर छवि धुमिल करने का असफल प्रयास कर रही है। मगर जनता के दिल में बसे लोकेश्वरी गोपी साहू को कैसे निकल पाएंगे। जो कि हम हमेशा नगरहित में फैसला लेते आए हैं। आरोप लगाने वाली कुसुम पहले नगर पंचायत डौंडीलोहारा की भौगोलिक स्थिति को समझे । आम जनता के सुख-दुख में काम आए। गरीबों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाए। फर्जी तरीके से सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास बन गया है करके बधाई पत्र जो भेजा गया है उस पर रोक लगाये और गरीबों को पट्टा प्रदान करने की दिशा में हमारे साथ कंधा से कंधा मिलाकर व लोहारा में रहकर राजनीतिक बयान बाजी करें। कुसुम शर्मा को अगर जनता का सेवा करने का शौक है तो चुनाव लड़कर नगर पंचायत पहुंचे। फिर आम जनता का हितैषी बनने का प्रयास करें। दुर्ग भिलाई में रहकर राजनीतिक मिथ्या आरोप लगाना बंद करें और आम जनता को दिग्भ्रमित ना करें। पोल बिजली विस्तार के प्रस्तावित कार्यों को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा – कांग्रेस के सभी पार्षदो की मांग पर अधोसंरचना मद में 2 महीने पहले ही हमने सभी सामाजिक सामुदायिक भवनो का प्रस्ताव भेजा था। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हम शहर का विकास कर रहे हैं। अधोसंरचना मद में किसी भी राजनीतिक नेताओं का अनुशंसा नहीं लगा था। जिसकी निविदा जारी हो चुकी है। सभी आरोप निराधार है ।कुसुम शर्मा अनावश्यक गलत और आधारहीन बयान बाजी ना करें। वही झूठा श्रेय लेने के आरोप को निराधार बताते हुए नगर पंचायत की अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने कहा कि हमने प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक के साथ 2 महीने पहले ही संबंधित वार्डों में बिजली पोल विस्तार के कार्यों का प्रस्ताव शासन को भेजा था। शहर के वार्डों की समस्याओं को लेकर हम गंभीर है और उक्त सभी कार्य बहुत ही जरूरी थे। जिसे लेकर हम लगातार मांग कर रहे थे और हमारे प्रस्ताव पर वर्तमान सरकार ने गंभीरता दिखाई। पूर्व सांसद मोहन मांडवी का भी इसमें विशेष योगदान रहा। जिनकी अनुशंसा के बाद आखिर शासन से पुनः नगर पंचायत को पत्र भेजकर अंतिम प्रस्ताव भेजने के लिए निर्देश दिया गया है। हम किसी तरह से झूठा श्रेय नहीं ले रहे हैं। बल्कि हमने जो प्रयास दो माह पहले से किया था वह अब सफलता की ओर है इसी को बयां कर रहे हैं। अब तक का सभी स्वीकृत कार्य नगर पंचायत के सभी भाजपा और कांग्रेस पार्षदों की मांग मंशा अनुसार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर नगर विकास कार्य को गति देने का प्रयास किया गया है। इस कार्य को प्रस्तावित और स्वीकृत कराने के प्रयास में मेरे सहित हमारे प्रेसिडेंट इन काउंसिल, नगर पंचायत प्रशासन की मेहनत रही है। वहीं वर्तमान नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव और पूर्व सांसद मोहन मंडावी का विशेष योगदान है। राजनीति से परे हटकर हम नगर हित की बात करते हैं और कार्यों की स्वीकृति भी करवाए हैं। नगर विकास को देखकर भाजपाई मानसिकता रखने वाले तथाकथित लोग चिढ़कर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। हमारे लिए जनता की समस्या और उनके समाधान सर्वोपरि है। जिनका निराकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता है। राजनीति से परे हटकर हमने काम करने का प्रयास किया है। इस पर कुछ लोग अब अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं। जो उन्हें शोभा नहीं देता। सच्चाई क्या है जनता भी भली भांति समझती है। ये आज की जागरूक पब्लिक है जो सब जानती है।
संबंधित खबर