बालोद। पीएमश्री योजना 2024-25 के अंतर्गत चयनित 08 पीएमश्री शालाओं में अंशकालीन योगा प्रशिक्षक, खेल शिक्षक एवं प्रशिक्षकों की सेवाएं लेने हेतु साक्षात्कार 05 दिसम्बर को लाइवलीहुड काॅलेज बालोद में सुबह 11 बजेे से आयोजित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री पीसी मरकले ने बताया कि 08 पीएमश्री शालाओं मंे अंशकालीन योगा प्रशिक्षक, खेल शिक्षक, प्रशिक्षकों की सेवाएं लिया जाना है। उन्होंने बताया कि मेरिट क्रम में वरिष्ठता के आधार पर 1 अनुपात 3 के अनुसार आवेदकों को मेरिट सूची में अंकित सरल क्रमांक 01 से सरल क्रमांक 24 तक के आवेदकों को मूल दस्तावेज के साथ उक्त तिथि एवं समय पर उपस्थित होने को कहा है। मूल दस्तावेज के अभाव में साक्षात्कार हेतु अनुमति नही दिया जायेगा।