बालोद। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग अंतर्गत आल इण्डिया सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता 2024-25 के चयन ट्रायल की तिथि 03 एवं 05 दिसम्बर 2024 की तिथि निर्धारित की गई है। संयुक्त कलेक्टर एवं जिला खेल अधिकारी श्रीमती पूजा बंसल ने बताया कि आॅल इण्डिया सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता 2024-25 में फूटबाॅल एवं लाॅन टेनिस के चयन ट्रायल 03 दिसम्बर को शारीरिक शिक्षा विभाग पं. रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय रायपुर तथा टेबल टेनिस का चयन ट्रायल 05 दिसम्बर को टेबल टेनिस हाॅल माधवराव सप्रे स्कूल रायपुर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आल इण्डिया सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता 2024-25 के चयन ट्रायल की अधिक जानकारी के लिए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की गई है। जिसके अंतर्गत फूटबाॅल के चयन ट्रायल के लिए प्रभारी अधिकारी श्रीमती सरिता कुजूर टोप्पों, जिनका मोबाईल नंबर 7489337374 तथा सहायक प्रभारी अधिकारी सुश्री सरिता यादव, जिनका मोबाईल नंबर 8253069677 से संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसी तरह लाॅन टेनिस के चयन ट्रायल के लिए प्रभारी अधिकारी श्री शिवराज साहू जिनका मोबाईल नंबर 8871419609 तथा सहायक अधिकारी श्री टीएन रेड्डी जिनका मोबाईल नंबर 9424214947 एवं टेबल टेनिस के चयन ट्रायल के लिए प्रभारी अधिकारी श्री टीएन रेड्डी जिनका मोबाईल नंबर 9424214947 तथा सहायक अधिकारी श्री हिमांशु चंद्राकर जिनका मोबाईल नंबर 8889995677 से संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। श्रीमती बंसल ने बताया कि रक्षा सेवाओं, अर्धसैनिक संगठनों, पुलिस, स्वायत निकायों, उपक्रमों, सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंक कर्मचारी, आकस्मिक, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, 06 माह से कम शासकीय सेवा वाले कर्मचारी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होंगे। इसके साथ ही चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए पात्र अधिकारी-कर्मचारियों को कार्यालय का अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लाना अनिवार्य है। अनापत्ति प्रमाण पत्र के अभाव में प्रतिभागी चयन ट्रायल में शामिल नही हो सकते।