डौंडीलोहारा। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में नगर डौंडीलोहारा के रामनगर धनगांव रोड पर आगामी 21 से 24 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्र जागरण 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के यज्ञ स्थल का भूमि पूजन कल एक दिसंबर रविवार को सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत संगीतमय वातावरण में देव पूजन, दीप प्रज्वलन के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन झम्मन साहू गुरुर की टोली ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिला भेड़िया विधायक डौण्डीलोहारा विधानसभा,गायत्री परिवार जिला बालोद के जिला समन्वयक विशाल सिंह अठनागर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विशेष अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू ,वार्ड नंबर 15 के पार्षद अनीता साहू, वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र महाप्राणजी, वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र कृष्ण कुमार विनोद, उपजोन समन्वयक एसपी सिंह, उपजोन सह समन्वयक धीरज लाल टांक, विधायक प्रतिनिधि अनिल लोढ़ा, हस्तीमल सांखला के गरिमामयी उपस्थिति में भूमि पूजन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मुख्य यजमान की भूमिका में नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू रही।
मुख्य अतिथि अनिला भेड़िया ने कहा कि आज परिस्थितियां विपरीत होती जा रही है अनाचार, वैमनस्य ,व्यसन तथा समाज में विभिन्न वैचारिक मतभेद का बोलबाला है ।तब इस समय में इस प्रकार से धर्म आयोजन हमारी संस्कृति, संस्कार को संरक्षण प्रदान करती है। अतः हम सब सौभाग्यशाली हैं जो कि इस प्रकार का महायोजन हमारे नगर की धरा पर हो रहा है। अतः हम सबको तन मन धन से सहयोग करनी चाहिए और मैं स्वयं भी इस महायज्ञ में अपना भरपूर सहयोग करूंगी।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि समाज में कुरीति ,युवाओं में व्यसन की लत आज समाज को गर्त की ओर ले जा रही है, अतः हम सबको अपनी धर्म, संस्कृति के साथ जुड़कर उनके संरक्षण और संवर्धन में भागीदारी करनी चाहिए। जिससे समाज में शांति, मन में सद्भावना रूपी प्रकाश से समाज को प्रकाशित किया जा सके। कोंडागांव से पधारे वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र महापुराण जी ने सभी परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब मां गायत्री के बच्चे हैं उनके प्रति श्रद्धा,विश्वास रख करके कार्यक्रम को गति दें निश्चित रूप से सफलता मिलेगी और अपने क्षेत्र से भोजनालय संभालने के लिए लगभग 100 की संख्या में कार्यकर्ता भेजने का आश्वासन भी दिए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लॉक समन्वयक डौण्डी नंदकिशोर पिस्दा, ब्लॉक समन्वयक गुरुर धनसिंह गंजीर, ब्लॉक समन्वयक गुंडरदेही चंद्रिका प्रसाद चंद्राकर, ब्लॉक समन्वयक बालोद लोचन साहू, वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र वीरेंद्र साहू, चेतन साहू, यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष भोलाराम साहू, उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन उर्वशा , सचिव मिलन सिन्हा ,सह सचिव विरेंद्र कुमार बघेल, कोषाध्यक्ष प्रज्ञानंद बगमरिया, सहकोषाध्यक्ष पुराणिक लाल सोरी ,सहयोगी कार्यकर्तागण विशंभर बघमरिया, कैलाशनाथ साहू, पीलू राम साहू, सेवाराम मंडावी, चन्द्र कुमार लारियावंशी,लुनकरण ठाकुर, केशवराम कुलदीप,कुमार सहारे, नागदंत नेताम, दसरुराम ठाकुर, राजूराम साहू,दिलीप निर्मलकर,दिलीप पटेल , नरेंद्र साहू ,नामदेव साहू,आदिनाथ साहू ,विमल साहू, देवी देशमुख, शोभना देशमुख, तुलसी साहू, लतादेवी साहू, रेखा साहू, सावित्री कंवर, कौशल्या बगमरिया, उर्मिला साहू,नीता भौसार्य, दारा सिंह भौसार्य,दशरथ कलिहारी ,कांति कमल साव, हेमवती सिहारे, दशरथ कलिहारी, कुंती सहारे ,मनीषा नेताम ,झमुना साहू, पद्मिनी सोरी, कैलाश बारले, यादराम साहू, ओमप्रकाश केसरा, प्रेमसिंह कोलियारे,देव प्रसाद आर्य, केजूराम ईस्दा ,रंजन लाल पटेल, रवि कोमरे, गोविंद साहू, रेणुका गंजीर, पुरुषोत्तम सोनवानी,सोनसाय लटियारे, संतोष कोरटिया, पोषण पटेल आदि कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।