बालोद। कुसुमकसा में 6 दिसम्बर को वृहद स्तर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हो रहा है। जिसमें प्रदेश के सभी बड़े डॉक्टर अपनी सेवा देंगे। साथ ही ब्लड ग्रुप भी चेक किया जाएगा और जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उनका इस शिविर में कार्ड भी बनाया जाएगा। समाजसेवी और जनपद सदस्य संजय बैस ने सभी ss निवेदन और अपील की है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी जरुरतमंद लोगो तक यह संदेश/ सूचना भेजे। सभी ग्रुप में डाले और इस पुण्य कार्य में आप भी सहभागी बने। समय पूर्व आकर रजिस्टेशन कराये। समय दोपहर 12 बजे से शाम 5बजे तक, शिविर स्थान शिव मंदिर प्रांगण कुसुमकसा है।