सक्रिय सदस्यता अभियान में बालोद जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर, मिली बधाई

बालोद। प्राथमिक सदस्यता, सक्रिय सदस्यता अभियान को अंतिम स्वरूप देने साथ ही संगठन पर्व (संगठन चुनाव) को लेकर प्रदेश कार्यशाला में प्रांत स्तर पर सक्रिय सदस्यता अभियान में बालोद जिला को मिले लक्ष्य को 97℅ पुरा करते हुए प्रदेश में तीसरे स्थान प्राप्त करने पर बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव , नरेश बंसल राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी , गजेंद्र पटेल चुनाव पर्यवेक्षक ,प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय व वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में बधाई दी गई। बालोद जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू एवं जिला महामंत्री व सक्रिय सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी राकेश यादव, प्रीतम साहू, चेमन देशमुख ने जिला को मिले लक्ष्य को पुरा करने अभियान में जुड़े समस्त प्रभारी ,मंडल अध्यक्षो,मंडल टोली एवं समस्त वरिष्ठ जनो, जनप्रतिनिधियों, जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है।

You cannot copy content of this page