बालोद। अतिरिक्त तहसीलदार दल्लीराजहरा ने बताया कि दल्लीराजहरा उपसंभाग के अतर्गत जिले के डौण्डी तहसील के पं.ह.नं. 10 माहुलझप्पी में नया 33/11 के.व्ही. सबस्टेशन निर्माण हेतु शासकीय भूमि का आंबटन किया गया है। उन्होंने बताया कि 33/11 के.व्ही. सबस्टेशन निर्माण हेतु खसरा नंबर 5/1 कुल रकबा 5.0580 हेक्टेयर में से 0.80 हेक्टेयर भूमि को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित दल्लीराजहरा के नाम पर आबंटित किए जाने हेतु पत्र इस कार्यालय को प्राप्त हुआ है। उक्त संबंध में जिस किसी भी व्यक्ति या संस्था को 30 दिसम्बर 2024 तक न्यायालय तहसीदार दल्लीराजहरा में स्वयं या अपने मान्य अधिवक्ता के साथ उपस्थित होकर दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नही किया जाएगा।