बालोद। एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र के संचालन हेतु संविदा स्वीकृत पदों के लिए कौशल, साक्षात्कार परीक्षा 06 दिसम्बर को 2024 को 12 बजे से शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नाकोत्तर महाविद्यालय बालोद में आयोजित की गई है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत जिला स्तरीय हब हेतु जिले मे 08 स्वीकृत संविदा पदों की पूर्ति हेतु योग्य उम्मीद्वारों की दावा आपत्ति निराकरण उपरांत अंतिम पात्र-अपात्र एवं मेरिट की सूची प्रकाशन की गई है। जिसे जिले की वेबसाईट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन एवं जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय के सूचना पटल पर भी अवलोकन किया जा सकता है। उन्होंने साक्षात्कार हेतु पात्र अभ्यर्थियों को आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान में 01 घंटे पूर्व उपस्थिति होने के निर्देश दिए हैं।