बालोद। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा संसाधन स्त्रोत केन्द्र बालोद में दिव्यांग बच्चों की शारीरिक बाधाओं को दूर करने हेतु थैरेपिस्ट की अस्थायी नियुक्ति किया जाएगा। जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा बालोद ने बताया कि थैरेपिस्ट की अस्थायी पद की नियुक्ति हेतु साक्षात्कार 02 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयेाजित किया गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षा संसाधन स्त्रोत केन्द्र बालोद में थैरेपिस्ट की अस्थायी पद हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की निराकरण उपरांत मेरिट सूची के प्रकाशन जिले की वेबसाइट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन में किया गया है। इसके साथ ही आवेदक जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा बालोद कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक 68 के सूचना पटल पर भी सूची का अवलोकन किया जा सकता है।