बालोद/गुंडरदेही। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अविभाजित दुर्ग के प्रथम जनपद अध्यक्ष, सर्व समाज व देश के लिए पूरा जीवन समर्पित करने वाले महान समाज सेवक, समाज पुरोधा दाऊ ढालसिंह दिल्लीवार की जयंती व सम्मान समारोह का आयोजन दिल्लीवार युवा कूर्मि क्षत्रिय समाज द्वारा गुण्डरदेही विश्राम गृह के सामने किया गया।
जिसमे दिल्लीवार युवा कूर्मि क्षत्रिय समाज द्वारा भव्य सम्मान बाईक रैली जबरदस्त माहौल और जबरदस्त संख्या में निकुम,चीरचार, देवरी, देवसरा, तिरगा, झोला, आलबरस, रूदा, चंगोरी, खाड़ा, बिरेझर, थनौद, अंजोरा, समोदा, भटगांव, जेवरा सिरसा, रिसाली बस्ती, नगर इकाई भिलाई, नगर इकाई दुर्ग, भेड़सर, कौड़ियाडीह, बेलौदी, जनपद पंचायत दुर्ग, पुलगांव, कोलिहापुरी, चंदखुरी, पिसेगांव, कुथरेल, अंडा, खप्परवाड़ा, कंचादुर होते हुए गुण्डरदेही विश्राम गृह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। राजनांदगांव से सिब्दी, बुढ़ानपुर, गोड़मर्रा, सुरेगांव, पापरा, दल्लीराजहरा से बड़गांव, पार्री, जोगीभाठ, कोरगुड़ा, मालीघोरी, जगन्नाथपुर, पिरीद, चौरेल, कोड़ेवा, सिकोसा होते हुए गुण्डरदेही कार्यक्रम स्थल पहुंचे। वहीं अन्य गांवों से व राजिम एवं कवर्धा से भी सामाजिक लोगो का पदार्पण हुआ। दाऊ जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत पैदल रैली हजारों की संख्या में विश्राम गृह गुण्डरदेही से धमतरी चौक होकर पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुचा। रैली में विशेष आकर्षण राऊत नाच व दाऊ ढालसिंह दिल्लीवार की झांकी रही।
जिसमे करीब दो घंटे तक गुण्डरदेही में यातायात अवरूद्ध प्रशासनिक व्यवस्था व पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया था। मंचीय कार्यक्रम में सम्मान समारोह की कड़ी में दुष्यंत हरमुख को खुमान साव राज्य अलंकरण छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर युवा समिति द्वारा कूर्मि गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ललित चंद्राकर, विधायक दुर्ग ग्रामीण व उपाध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण थे। अध्यक्षता योगेश्वर देशमुख केन्द्रीय युवा अध्यक्ष दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज ने की।
इसी तरह अति विशिष्ट अतिथि कुंवर सिंह निषाद, विधायक गुण्डरदेही विधानसभा, डाॅ. राजेन्द्र हरमुख अध्यक्ष दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज, तुकाराम चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य कवर्धा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में यशवंत दिल्लीवार , अशोक कुमार देशमुख , अन्नू बाई देशमुख सुपुत्री दाऊ ढालसिंह दिल्लीवार , प्रीति देशमुख, गुरूदेव विरेन्द्र देशमुख , सुरेन्द्र देशमुख के आतिथ्य में आयोजन सम्पन्न हुआ। युवा अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख ने अपने मांग में दाऊ जी के कृतित्व, व्यक्तित्व व योगदान को स्मरणीय बनाने दाऊ ढालसिंह दिल्लीवार के नाम से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिया जाने वाला राज्य अलंकरण में दाऊ जी के नाम से प्रतिभा सम्मान को शामिल करने, दाऊ प्रतिमा स्थल विश्राम गृह गुण्डरदेही में सौंदर्यीकरण व वर्तमान धमतरी चौक गुण्डरदेही जिस जगह पर दाऊ ढालसिंह दिल्लीवार का प्रतिमा पहले स्थापित था, उस चौक को दाऊ ढालसिंह दिल्लीवार चौक के नामकरण प्रशासनिक रूप से करने की मांग रखी।
जिससे दाऊ ढालसिंह दिल्लीवार जी व समाज की मान सम्मान एवं गरिमा बनी रहे। जिसमे ललित चंद्राकर व कुंवर सिंह निषाद ने आश्वस्त किया है कि जल्द से इन मांगों पर शासन प्रशासन द्वारा आदेशित करने का काम किया जाएगा। कार्यक्रम में बेहतरीन मंच संचालन कोमल देशमुख द्वारा किया गया। रैली प्रभार में हेमंत देशमुख, हुपेन्द्र देशमुख, आशिष देशमुख, योगेन्द्र देशमुख, रूपेश देशमुख के शानदार दिशा निर्देश में किया गया। मंचीय व्यवस्था में उत्तम देशमुख, डा संदीप बेलचंदन व दानेश्वर देशमुख के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। आभार प्रदर्शन कमलेश देशमुख व कार्यक्रम नियोजक प्रदीप देशमुख कोठिया के लाजवाब नेतृत्व में हुआ।
क्या कहा मुख्य अतिथि ने
मुख्य अतिथि ललित चंद्राकर ने दाऊ के बारे कहा कि वे सर्व समाज के लिए नि: स्वार्थ कार्य किया है। हर वर्ग हर क्षेत्र विशेष कर शिक्षा के दिशा में सुधार के लिए अतुलनीय योगदान रहा है। वहीं कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि दाऊ जी के क्षेत्र में मुझे जनता ने सेवा का अवसर दिया है। यह मेरे लिए गौरव की बात है। जिसे मैं पूर्ण समर्पण भाव निर्वहन करूंगा। डाॅ राजेन्द्र हरमुख , पवन दिल्लीवार ने दाऊ जी के जीवन क्रियाकलाप व कार्यों पर प्रकाश डाला। तुकाराम चंद्रवंशी ने दाऊ जी के कृतित्व को जानकर कवर्धा में भी हर वर्ष धूमधाम से दाऊ जी के जयंती समारोह आयोजित करने की बात की। वहीं प्रसिद्ध नाड़ी वैद्य गुरूदेव विरेन्द्र देशमुख ने दाऊ जी के कार्यों को ज़ीरो परसेंट करप्शन कार्य करने वाला जननायक बताया। कार्यक्रम में सभी गांवों के पदाधिकारी, सभी सर्किल के वरिष्ठ गण, समाज के हजारों लोग शामिल थे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से साहित्यकार जगदीश देशमुख , भूपेंद्र दिल्लीवार, सुरेखा देशमुख, पवन दिल्लीवार, महेंद्र दिल्लीवार,तेजराम देशमुख , दामेश्वर देशमुख , मदन देशमुख , दिलीप देशमुख, केशव गौतम, तामेश्वर देशमुख, प्रेम देशमुख, बिरेंद्र, चिंतामणि, दुष्यंत, पोषण, किशोर, सागर, केवल, सोहन, माखन, ज्ञानचंद, रामेश्वर, खेमराज, हंसराज सहित समाज के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ, युवा, महिला एवं अन्य सामाजिक गण उपस्थित थे। दाऊ जी का जयंती कार्यक्रम सुबह से रात्रि तक और अन्य जगहों पर माल्यार्पण, गोष्ठी, आयोजन, व सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमे बेलौदी, जनपद पंचायत दुर्ग, पिरिद, कूर्मि भवन सेक्टर 7 , नगर इकाई बालोद आदि जगहों पर भी मनाया गया। उक्त जानकारी योगेश्वर देशमुख केन्द्रीय युवा केंद्रीय अध्यक्ष दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज ने दी।