बालोद। 1 दिसंबर को सरयू प्रसाद इंडोर स्टेडियम गंजपारा बालोद में जिला स्तरीय तायक्वोंडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिनमें बालोद जिले से लगभग 180 प्रतिभागी/कोच/निर्णायक भाग लेने जा रहें हैं। जहां जिला मार्शल आर्ट्स एकेडमी बालोद के कोच अपने आस पास के स्कूल/ बच्चों को एक साथ इकट्ठा करके निः शुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रहें हैं। इनके मुख्य कोच वासुदेव , जिला मार्शल आर्ट्स एकेडमी बालोद ने बताया कि इनका उद्देश्य बालोद जिले में खेल/शारीरिक प्रशिक्षण जैसे गतिविधि दिनोंदिन कम होते जा रहें हैं, आज जिन बच्चों युवाओं को अपने शारीरिक मानसिक को सबसे ज्यादा मजबूत रखना चाहिए , वे युवा/बच्चें विसंगतियों में लिप्त हो रहें हैं। आज सबसे अच्छा दोस्त इंसानों के पास खुद का मोबाइल हैं चाहे तो उनसे अच्छा मार्गदर्शन ले सकते हैं। परंतु मोबाइल का दुरुपयोग होते जा रहा हैं।
लोगों को आज वातावरण और प्रकृति से जुड़ना होगा। तब पर्यावरण सामंजस्य हो पायेगा । इसीलिए समय समय पर हम सब छोटे छोटे इवेंट करते रहते हैं। वर्तमान में युवाओं, बच्चों को ताइक्वांडो प्रशिक्षण दे रहें। ताकि बच्चें इसी बहाने शारीरिक दक्षता में भाग ले सकें। इनके उपरांत पूरे जिले भर से खिलाड़ियों को एक साथ एक प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं। जिससे बच्चें अपने कमजोरी और स्तर को स्वीकार कर सके। साथ ही हमें अच्छे खिलाड़ियों का एक श्रृंखला बना पाएंगे। विजेता खिलाड़ियों को आगे की प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर पायेंगे। इस प्रतियोगिता में कोई भी विभिन्न आयु के बच्चें भाग ले सकते हैं जैसे 8-11/12-14/15-17/17+ आयु वाले खिलाड़ी, क्योरुगी (फाइट) स्पीड किकिंग, पूमसे तीन में से कोई भी इवेंट्स में भाग ले सकते हैं। हाल में ही इस जिला स्तरीय तायक्वोंडो प्रतियोगिता के उपरांत दिसंबर के आखिरी सप्ताह में सीनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होनी है। उसकी भी तैयारी शुरू हो जायेगी, और हमें अच्छे प्रतिभागी तैयार करने में आसानी होगी। जिससे हमारा बालोद जिला राज्य का अगुवाई भी कर सकता है। इसके लिए हमारे कोच बहुत मेहनत कर रहें हैं।