बालोद। बालोद से डौंडीलोहारा मार्ग पर मालीघोरी के पास खरखरा नहर में गुरुवार को करीब दोपहर 2:30 बजे एक वेन पलट गई। जानकारी के अनुसार वेन में वाहन का ही मालिक बालू देवांगन बैठा था। जो रिवर्स लेकर गाड़ी को मोड़ने का प्रयास कर था। लेकिन बगल में ही लगभग 15 से 20 फीट गहरे खरखरा नहर की ओर वेन गिरने लगी। ब्रेक मारने का प्रयास किया गया पर गाड़ी नहीं रुकी और अंततः पलटते हुए वह पानी के बीच चला गया। गनिमत नहर में पानी कम और बहाव भी धीमा था। इसलिए जान माल की कोई हानि नहीं हुई । चालक सहित वेन में बैठा उनका बच्चा दोनों सुरक्षित है। घटना की जानकारी मिलने पर बालोद पुलिस मौके पर पहुंची थी। पर किसी तरह की क्षति नहीं होने पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। वहीं इस घटना के दौरान लोगों की भीड़ जुट गई। खरखरा नहर के गड्ढे में गिरे इस वेन को ट्रैक्टर के द्वारा टोचन करके काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।