बालोद। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया एक गहरा अवदाब दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है, लगातार उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके और अधिक प्रबल होने की संभावना है। उसके बाद इसके लगातार उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए, श्रीलंका तट को छुते हुए तमिलनाडु तट के पास पहुंचने की संभावना है।प्रदेश के दक्षिणी भाग में वातावरण के मध्य स्तर पर नमी की आगमन के कारण हल्के बादल छाए हुए हैं तथा न्यूनतम तापमान में लगातार वृद्धि होने की संभावना है। 30 नवंबर से वर्षा का दौर प्रारंभ होने की सम्भावना है । 1 दिसंबर से छत्तीसगढ के शेष हिस्सों में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की सम्भावना है । प्रदेश के उत्तरी भाग में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना है।प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। दक्षिण छत्तीसगढ के जिलों में 29 से बादल छाने की सम्भावना है । प्रदेश में 29 नवम्बर से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि सम्भावित है ।