बालोद। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर की पंचम दिवस पर शैक्षणिक भ्रमण हेतु 46 स्वयंसेवक बच्चों को पर्यावरण पार्क बालोद ले जाया गया। जहां विविध प्रजाति पेड़ पौधे एवं जड़ी बूटी के बारे में अध्ययन व जानकारी लिया गया। मिनी गोवा दर्शन एवं वनभोज का कार्यक्रम सभी शिविरार्थी का स्वस्थ मनोरंजन का केंद्र रहा है। रात में खरथूली के ग्रामीणजनों का सांस्कृतिक कार्यक्रम में सराहनीय योगदान रहा। उक्त जानकारी कार्यक्रम अधिकारी खिलेश कुमार गंगासागर ने दी।