फोटो स्टोरी: पानी की किल्लत ,ऊपर से बोरवेल भी है असुरक्षित, वाटर लेवल डाउन

बालोद। बालोद ब्लॉक के जमरूवा में बोरवेल पत्थर के भरोसे सुरक्षित हैं गांव में ऐसे ही कई बोर है। तस्वीर में दिख रहा यह बोरवेल बाजार के पास में स्थित है। ऐसे कई बोर गांव में देख रेख के अभाव में पट गए हैं। ग्रामीणों ने बताया अभी जमरूवा में पानी की किल्लत भी है। पानी टंकी से भी पानी सप्लाई बंद है।