फिट इंडिया अभियान में रेडक्रॉस ने भी दिखाई सहभागिता, साइकिल चलाकर हुए आयोजन में शामिल

बालोद। फिट इंडिया के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित सायकल रैली में रविवार को रेडक्रास सोसायटी बालोद की टीम ने सहभागिता दी। फिट इंडिया कार्यक्रम को एस. आर. भगत पुलिस अधीक्षक बालोद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एस पी ने सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने प्रतिदिन सायकल चलाने के लिए प्रेरित किया। इसलिए नारा दिया गया “फिटनेस का डोज, आधा घण्टा रोज़” तो आप सभी अपने शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए शारीरिक व्यायाम अवश्य करें। हम अपने दैनिक जीवन के कार्य में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि अपने शरीर के लिए भी समय नहीं निकाल पाते, जबकि ज्यादा समय हम मोबाइल में रिल्स देखने में निकाल देते हैं। घण्टों मोबाइल देखने के कारण हम आऊटडोर एक्टिविटी से दुर हो गये है। इसलिए हम सभी को प्रतिदिन आधा घण्टा अपने शरीर के लिए निकालना है। फिट इंडिया के कार्यक्रम में कमला वर्मा वाइस चेयरमेन रेडक्रास बालोद, रूपनारायण देशमुख कोषाध्यक्ष रेडक्रास, बृजेश पाण्डे, हुमेश साहू सदस्य रेडक्रास, चन्द्रशेखर पवार जिला संगठक रेडक्रास एवं रेडक्रास के बच्चे तुषार, फरहान, अन्वेश, दिव्यांश,छायांश, वेदांत, प्रियांशु ,आयुष, मयंक, साहिल की उपस्थिति रही।

You cannot copy content of this page