डौंडीलोहारा ग्राम पंचायत पिंगाल में जल है तो कल है जल संरक्षण पर ही परिचर्चा

बालोद। जनपद पंचायत डौंडीलोहारा के ग्राम पंचायत पिंगाल में आयोजित जल संवर्धन के विभिन्न जानकारियां दी गई। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य राजाराम तारम, सरपंच ग्राम पंचायत पिंगाल श्रीमती सगाबती यामले,उप सरपंच धर्मेंद्र गावड़े के साथ साथ आश्रित ग्राम भिम्दो,लुरकाझर के वार्ड पंच महेंद्र कुमार रावटे, धिराजी राम पिस्दा, रामचरण गोटा, कुमिंता बाई उर्वाशा, वीणा भाई गोटी, सोनिया बाई मांडवी, शैल बाई गोटा, देवीलाल गोटा, हेमिन बाई पोया केसरी बाई कोरेटी, गैदी बाई कोमार्रा, वेदराम गावड़े, लक्ष्मण सिंह मांडवी, कृष्णा राम उर्वासा, नेमीचंद यामले, लोमिन बाई मेरिया, पुष्पा बाई घरेंद्र,और ग्राम वासी भारी संख्या में उपस्थित हुए। जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि जल संरक्षण करने के विभिन्न जानकारियां जैसे सोंक पिट निर्माण 3 बाई 3 की गढ्ढा खोद कर गिट्टा ईट रेती डाल कर सोकता का निर्माण करें। ताकि वेस्ट पानी वहां पर रुक सके सभी के घरों में जहां पानी बह रहा है वहां पर तैयार करे। इसके अलावा रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जैसे तालाब डबरी द्वारा जल संवर्धन पौधारोपण द्विफसली फसल में कम पानी लेने वाली फसलों का चुनाव जैसे गेहूं चना उड़द मूंग मक्का आदि फसलों पर पानी कम लगता है जैसे विभिन्न विषयों पर जन जागरुकता फैलाने के लिए यह कार्यक्रम पंचायत भवन पिगाल में रखा गया था। सभी अतिथियों के साथ साथ आए हुए ग्रामवासियों ने कहा कि अपने अपने घर में जहां पानी बहता है वहां पर सोकता बना कर जल संरक्षण करके वाटर लेवल नीचे जा रहा है उसे बरकरार रखना है। वार्ड पंच और सरपंच ने कहा कि हम लोग पुरे वार्ड में इसको पहल करेंगे। जल ही जीवन है जल है तो कल है पानी अनमोल है नारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

You cannot copy content of this page