बालोद। छत्तीसगढ़, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अंतर्गत वनरक्षक के बालोद एवं दुर्ग हेतु 20 वनरक्षक के रिक्त पदों के सीधी भर्ती अंतर्गत 25 नवंबर 2024 से 29 नवंबर 2024 तक शारीरिक माप जोख एवं दक्षता परीक्षण स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम बालोद में संपन्न किया जा रहा है। वनमण्डलाधिकारी श्री बीएस सरोटे ने बताया कि आज 28 नवंबर तक संपन्न शारीरिक माप जोख एवं दक्षता परीक्षण में शामिल नही हो पाने वाले अभ्यर्थियों को 29 नवंबर को प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 28 नवंबर तक भर्ती प्रक्रिया में शामिल नही होने वाले अभ्यर्थी रिजर्व तिथि 29 नवंबर 2024 को सुबह 06 बजे से भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत शारीरिक माप जोख एवं दक्षता परीक्षण में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात किसी भी प्रकार का दावा मान्य नहीं किया जाएगा।