बालोद। आदिवासी विकासखंड डौंडी की आदिवासी बालिका कु. प्राची पोर्ते पिता नरेश पोर्ते का चयन 68 वीं राष्ट्रीय स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 6 से 9 दिसंबर तक जम्मू कश्मीर में आयोजित होगी। रानी दुर्गावती फुटबॉल क्लब के सचिव चंद्रशेखर पवार ने बताया कु.प्राची 2022 से फुटबॉल का अभ्यास कर रही है और अब तक इसने 03 राज्य स्तरीय और एक राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है। प्राची इस वर्ष आयु समूह 17 वर्ष में ट्रायल देकर राज्यस्तरीय फुटबाल के लिए चयनित हुई। सरगुजा में हुए राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के आधार पर राष्ट्रीय स्तरीय फुटबाल जो कि जम्मू में आयोजित होगी उसके लिए भी चयनित हो गई है। आगे अब बेहतर प्रदर्शन के लिए प्राची प्रतिदिन 3 घण्टे मेहनत करती है। प्राची के नेशनल में चयन होने पर खेल अधिकारी पूजा बंसल, डीईओ पीसी मरकले, किशोर मेहरा डीएसऒ,सपन जेना, जयसिंह भारद्वाज बीईओ, मंजुला यदु बीएसओ, श्रीमती विनिता सैनी संस्था प्राचार्य, अहिल्याबाई रावटे सरपंच चिखली, अनिल मिश्रा, रामाधार साहु , चन्द्रकला साहु, संस्था के समस्त शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्राची शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिखली में कक्षा 9वी की छात्रा है। वहीं उनके पिता नरेश एक जनरल स्टोर दुर्ग में सेल्समेन का काम करते है।